भारती सिंह के बेटे गोला के साथ मस्ती करते दिखे सलमान खान, सलमान खान ने दिया अपना फार्म हाउस गिफ्ट

चर्चित शो ‘बिग बॉस 16’ में आज वीकेंड का वार है और एक बार फिर सलमान खान सबकी क्लास लगाते नजर आएंगे और हमेशा की तरह इस बार भी कुछ खास सितारे शो में मेहमान बनकर आने वाले हैं. इस बार घर में कॉमेडी क्वीन भारती सिंह के अलावा कोई भी अपने पति हर्ष और बेटे गोला के साथ नजर नहीं आएगीं.

images 2023 01 19T185123.758

सूर्यकुमार इस बीच सलमान खान उनके बेटे गोला के साथ खूब मस्ती कर रहे हैं और उन्हें गोद में लेकर खेलते हुए देखे जा सकते हैं. गोला ने बिग बॉस से डेब्यू किया था। दबंग खान ने एक रियलिटी शो में उन्हें एक बेशकीमती तोहफा भी दिया था।

salman khan gifts trademark silver bracelet to gola bharti singh and haarsh fun with on bigg boss 16 1673667525

लमान खान ने दिए अपना फार्म हाउस गिफ्ट

भारती सिंह अपने बेटे लक्ष्य को होस्ट सलमान खान से मिलवाने के लिए ‘बिग बॉस 16’ के वीकेंड का वार में लेकर आती हैं. भारती एक्टर को कहती हैं- आप थोड़ा गोला को पकड़ेंगे मैं थक गई हूं. फिर सलमान खान ने कहा- थकोगी ही. जवाब में कॉमेडियन ने कहा- ये भारती का बच्चा है.

15 58 027149209bha 3

सलमान खान गोला को अपने गोद में लेते हैं. जिसके बाद बाद सलमान खान पहली लोहड़ी पर उनके बेटे को अपना ब्रासलेट गिफ्ट करते हैं. इस दौरान वहां पर भारती जमकर मस्ती करती हुई देखी जा सकती है.

Untitled design 2023 01 13T171916 217

बता दें कि इस शो में भारती अपने पति हर्ष के साथ पहुंची थी और पूरे परिवार के साथ वो होस्ट सलमान खान के साथ मस्ती करती हैं.

quint hindi 2023 01 43529256 1c1b 40ca a807 65405436a715 QTAR 2 e1674135211196

 

भारती ने मजाक में सलमान खान ने एक पेपर साइन करवाया है भारती सलमान से कहती हैं,“आप अपने लोनावला वाले फार्म हाउस का सामान कब खाली कर रहे हैं.”ये सुन सलमान शॉक हो जाते हैं. फिर भारती ने सलमान खान के साइन किए हुए पेपर दिखाती हैं.

images 2023 01 19T185115.989

और कहती हैं कि उन्होंने अपना फार्म हाउस गोला के नाम कर दिया है.जिसके बाद सब खूब हंसते हैं. प्रोमो देखने के बाद से ही इस बात का अंदाजा लगता है.

images 2023 01 19T185127.995

जिसके बाद सब खूब हंसते हैं. प्रोमो देखने के बाद से ही इस बात का अंदाजा लगता है.भारती सिंह बिग बॉस हाउस में जाकर कंटेस्टेंट्स के साथ भी मस्ती और भरपूर कॉमेडी करती हैं.