बॉलीवुड की फिल्म इंडस्ट्री में ही मैन के नाम से पहचाने जाने वाले धर्मेंद्र एक ऐसे अभिनेता हैं जिनकी लोकप्रियता की बराबरी कर पाना किसी के बस की बात नहीं है। इस अभिनेता ने अपने फिल्मी करियर में सैकड़ों बार बेहद शानदार अदाकारी दिखाई है और अपनी शानदार अदाकारी के अलावा इन दिनों अभिनेता सोशल मीडिया पर लोगों के बीच अपने फार्महाउस की वजह से चर्चा का विषय बन गया है। दरअसल धर्मेंद्र के दो बेटे और कुल 4 बेटियां हैं और उसके अलावा उनके पास दो पत्नियां भी है लेकिन उसके बाद भी हाल फिलहाल में धर्मेंद्र अकेले ही अपना जीवन गुजार रहे हैं। आइए आपको बताते हैं धर्मेंद्र के भरे पूरे परिवार होने के बाद भी कैसे यह अभिनेता आज अपने फॉर्महाउस पर अकेले अपना जीवन बिताता हुआ नजर आ रहा है।

png 20230408 130016 0000 1024x576 1

धर्मेंद्र अपने फार्म हाउस में अकेले गुजार रहे हैं जिंदगी
बॉलीवुड के सबसे बेहतरीन अभिनेताओं में से एक धर्मेंद्र इन दिनों अपने फार्म हाउस की वजह से लोगों के बीच चर्चा में आए हुए हैं। आपको बता दें कि 80 वर्ष की उम्र को पार करने के बाद धर्मेंद्र इन दिनों अकेले ही अपना जीवन यापन कर रहे हैं। अकेले जीवन गुजार रहे इस अभिनेता ने फार्महाउस को ही अपना नया आशियाना बना लिया है.

out 2 768x432 1

और धर्मेंद्र के इस खास के बारे में आपको बता दें कि इसकी खूबसूरती इतनी शानदार है कि इसके आगे सलमान खान का फार्म हाउस भी बिल्कुल फिका है। आइए आपको बताते हैं धर्मेंद्र कैसे अपने फार्म हाउस में अकेले ही खेतीबाड़ी करते नजर आते हैं और यहां पर वह अपने जानवरों से बेहद प्यार करते हैं जिसकी तस्वीरें लोगों को खूब पसंद आ रही है।

out 1 2 660x330 1

धर्मेंद्र को जानवरों से है बेहद लगाव
बॉलीवुड के सबसे दिग्गज अभिनेताओं में से एक धर्मेंद्र इन दिनों सोशल मीडिया पर अपनी फॉर्महाउस की तस्वीरों की वजह से लोगों के बीच चर्चा में आ गए हैं। जिस किसी ने भी धर्मेंद्र की फॉर्महाउस वाली तस्वीरों को देखा है तब सभी लोग यह कहते नजर आ रहे हैं कि इस अभिनेता ने इस उम्र में आकर अपने रिश्तेदारों से बिल्कुल किनारा ले लिया है। धर्मेंद्र ने खुद बताया कि भले ही उनका बहुत बड़ा परिवार है लेकिन वह किसी को परेशान नहीं करना चाहते और किसी के ऊपर बोझ नहीं बनना चाहते हैं जिसकी वजह से ही उन्होंने अपने सभी नाते रिश्तेदारों से दूरी बनाकर इस फार्महाउस में समय गुजारने का फैसला किया है। धर्मेंद्र के साथ फार्महाउस में उनकी खूबसूरत पत्नी हेमा मालिनी नजर आती है और इन दोनों की जोड़ी को देखकर सभी लोग इनकी सादगी की खूब तारीफ कर रहे हैं।