टीवी इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री तक अपना नाम बनाने वाले रोनित रॉय फिल्म शहजादा के प्रमोशन के दौरान अपनी फैमिली के साथ नजर आए ! बता दें कि कार्तिक आर्यन , कृति सेनन , परेश रावल, मनीषा कोइराला ,सचिन खेलकर ,अंकुर राठी भी इस दौरान प्रमोशन में नजर आए ! रॉनित रॉय प्रमोशन पर अपनी पूरी फैमिली के साथ दिखाई दिए थे ! जिस की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है ! बता दें कि तस्वीरों के बादल होने के पीछे की वजह उनका बेटा अगस्त रॉय है !
अगस्त रॉय को देखकर वहां लोग कार्तिक आर्यन को भूल ही गए थे !रॉनित रॉय के बेटे को देख फैंस की आंखें खुली रह गई ! अपनी कद काठी और फिटनेस की वजह से लोग उनकी तारीफें कर रहे हैं ! बेटे की तस्वीरें देख फैंस ने कहा पिता रोनित रॉय के जैसे ही कद काठी और हैंडसम है ! आज हम आपको आर्टिकल में रॉनित रॉय के बेटे अगस्त रॉय के बारे में बताने जा रहे हैं ! जिनके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं !
अगस्त्य रॉय को देख कार्तिक को भूले लोग
एक्टर की पहली शादी जोआना से हुई थी ! इस शादी से कपल की एक बेटी है ! शादी के कुछ सालों बाद इन दोनों ने साल 1997 में तलाक ले लिया था ! पहली पत्नी से अलग होने के बाद रॉनित रॉय ने एक्ट्रेस और मॉडल नीलिमा नीलम सिंह से शादी की ! इस शादी से कपल के दो बच्चे हैं एक बेटी और एक बेटा ! आज हम जिस की बात कर रहे हैं ! वह रॉनित रॉय का बेटा अगस्त रॉय हैं !
वर्तमान में अगस्त रॉय महज 16 साल के हैं ! अभी अपनी पढ़ाई में अगस्त रहे काफी बिजी चल रहे हैं ! तस्वीरों के सामने आने पर सोशल मीडिया यूजर जमकर उनकी तारीफ से कर रहे हैं ! सोशल मीडिया यूजर अगस्त को अपने पिता की कार्बन कॉपी बताते हुए कह रहे हैं !कि बिल्कुल अपने पिता के जैसे ही दिखाई देते हैं !
साथ ही में रॉनित रॉय कई बार अपनी पोस्ट और तस्वीरों के जरिए अपने फैंस के साथ अपने बेटे के बारे में जानकारी शेयर करते रहते हैं ! हाल ही में उन्होंने बताया था कि उनका बेटा काफी फिटनेस फ्रीक है ! 16 साल की उम्र में ही अगस्त रॉय ने अपनी जबरदस्त बॉडी बना ली है ! सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं ! लोग कह रहे हैं कि आगे चलकर अगस्त रॉय एक शानदार एक्टर के रूप में नजर आएंगे !