अगस्त्य रॉय की हाइट-बॉडी देखकर 16 साल की उम्र में ‘खली’ को टक्कर दे रहा है रोनित रॉय का बेटा

टीवी इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री तक अपना नाम बनाने वाले रोनित रॉय फिल्म शहजादा के प्रमोशन के दौरान अपनी फैमिली के साथ नजर आए ! बता दें कि कार्तिक आर्यन , कृति सेनन , परेश रावल, मनीषा कोइराला ,सचिन खेलकर ,अंकुर राठी भी इस दौरान प्रमोशन में नजर आए ! रॉनित रॉय प्रमोशन पर अपनी पूरी फैमिली के साथ दिखाई दिए थे ! जिस की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है ! बता दें कि तस्वीरों के बादल होने के पीछे की वजह उनका बेटा अगस्त रॉय है !

png 20230418 123432 0000 1200x900 1

अगस्त रॉय को देखकर वहां लोग कार्तिक आर्यन को भूल ही गए थे !रॉनित रॉय के बेटे को देख फैंस की आंखें खुली रह गई ! अपनी कद काठी और फिटनेस की वजह से लोग उनकी तारीफें कर रहे हैं ! बेटे की तस्वीरें देख फैंस ने कहा पिता रोनित रॉय के जैसे ही कद काठी और हैंडसम है ! आज हम आपको आर्टिकल में रॉनित रॉय के बेटे अगस्त रॉय के बारे में बताने जा रहे हैं ! जिनके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं !

aaaa

अगस्त्य रॉय को देख कार्तिक को भूले लोग
एक्टर की पहली शादी जोआना से हुई थी ! इस शादी से कपल की एक बेटी है ! शादी के कुछ सालों बाद इन दोनों ने साल 1997 में तलाक ले लिया था ! पहली पत्नी से अलग होने के बाद रॉनित रॉय ने एक्ट्रेस और मॉडल नीलिमा नीलम सिंह से शादी की ! इस शादी से कपल के दो बच्चे हैं एक बेटी और एक बेटा ! आज हम जिस की बात कर रहे हैं ! वह रॉनित रॉय का बेटा अगस्त रॉय हैं !

वर्तमान में अगस्त रॉय महज 16 साल के हैं ! अभी अपनी पढ़ाई में अगस्त रहे काफी बिजी चल रहे हैं ! तस्वीरों के सामने आने पर सोशल मीडिया यूजर जमकर उनकी तारीफ से कर रहे हैं ! सोशल मीडिया यूजर अगस्त को अपने पिता की कार्बन कॉपी बताते हुए कह रहे हैं !कि बिल्कुल अपने पिता के जैसे ही दिखाई देते हैं !

aaaa

साथ ही में रॉनित रॉय कई बार अपनी पोस्ट और तस्वीरों के जरिए अपने फैंस के साथ अपने बेटे के बारे में जानकारी शेयर करते रहते हैं ! हाल ही में उन्होंने बताया था कि उनका बेटा काफी फिटनेस फ्रीक है ! 16 साल की उम्र में ही अगस्त रॉय ने अपनी जबरदस्त बॉडी बना ली है ! सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं ! लोग कह रहे हैं कि आगे चलकर अगस्त रॉय एक शानदार एक्टर के रूप में नजर आएंगे !