कार्तिक और कृति को साथ बर्थडे मनाते देखकर फैंस बोले- ‘अब जल्दी शादी भी कर लो’

बॉलीवुड की परम सुंदरी यानी एक्ट्रेस कृति सेनन का आज बर्थडे है। 27 जुलाई को एक्ट्रेस अपना 32वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। इस मौके पर इंडस्ट्री के उनके दोस्त और फैंस सोशल मीडिया पर उन्हें लगातार शुभकामनाएं दे रहे हैं। इसी बीच उनके फ्रैंड और एक्टर कार्तिक आर्यन ने भी अपने इंस्टाग्राम पर कृति को खास अंदाज में बधाई दी है। उनका ये पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

kartik comments

कार्तिक आर्यन ने अपने इंस्टाग्राम पर कृति के साथ एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह कृति को केक खिलाते नजर आ रहे हैं। फोटो शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा- ‘डाइट नहीं तोड़ी…लड़की ने सिर्फ पोज किया है मेरे लिए !! तुम्हारे शहजादे की तरफ से हैप्पी बर्थडे परम सुंदरी’। कार्तिक के इस पोस्ट पर कृति ने रिप्लाई करते हुए लिखा- पोज देने के बाद केक के लिए थैंक यू!

बता दें, कृति सेनन एक्टर कार्तिक आर्यन के साथ फिल्म लुका छिपी में नजर आई थीं। इस फिल्म में दोनों की केमेस्ट्री को खूब पसंद किया गया था। फिलहाल कृति कार्तिक आर्यन के साथ फिल्म शहजादा की शूटिंग कर रही हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan)

अभिषेक कपूर बोले- दोनों साथ में अच्छे लगते हो: फैंस के ऐसे कमेंट्स के बीच ‘केदारनाथ’ फेम डायरेक्टर अभिषेक कपूर ने भी मजेदार कमेंट किया। अभिषेक ने कार्तिक और कृति की इस तस्वीर पर लिखा, ‘हैपी बर्थडे कृति। तुम्हारा यह साल धमाकेदार हो। तुम दोनों साथ में बहुत अच्छे लगते हो। एकदम शहजादा और शहजादी।’

इन फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं कार्तिक और कृति सेनन: बता दें कि कार्तिक और कृति इन दिनों फिल्म ‘शहजादा’ की शूटिंग में बिजी हैं। यह फिल्म अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म ‘अला वैकुंठपुरमरलु’ की ऑफिशियल हिंदी रीमेक है। इसके अलावा दोनों एक्टर्स पहले ही ‘लुका छुपी’ जैसी फिल्म पर साथ काम कर चुके हैं। कृति के पास ‘शहजादा’ के अलावा ‘भेड़िया’, ‘गणपत’ और ‘आदिपुरुष’ जैसी फिल्में हैं। वहीं कार्तिक आर्यन के पास ‘फ्रेडी’, कबीर खान की एक एक्शन फिल्म और ‘सत्या’ जैसी फिल्में शामिल हैं।

[डि‍सक्‍लेमर: यह न्‍यूज सोशल मीडिया वेबसाइट से म‍िली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. Filaska.com अपनी तरफ से इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है.]