बॉलीवुड की सबसे फिट और खूबसूरत एक्ट्रेसेस में शामिल शिल्पा शेट्टी सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं। लंबे समय से फिल्मों को अलविदा कहने के बाद वो फिर बॉलीवुड में कमबैक कर रही हैं। जल्द ही फिल्म निकम्मा और हंगामा 2 में नजर आएंगी। इसके साथ ही शिल्पा शेट्टी विज्ञापनों और वेब सीरिज में भी काम कर रही हैं। उनका एक गाना ‘मैं आई हूं यूपी बिहार लूटने’ काफी फेमस हुआ था। उससे भी ज्यादा उस गाने में शिल्पा का डांस खास था। जिस तरह उन्होंने अपनी कमर को प्लांट करते हुए डांस किया था आज भी लोग उसे देखकर मदहोश हो जाते हैं। शिल्पा का एक बार फिर वैसा ही नजारा देखने को मिला। लेकिन इस बार पर्दे पर नहीं बल्कि रियल लाइफ में उन्होंने फैंस का दिल लूटा है।
शूटिंग के दौरान स्पॉट हुई शिल्पा: शिल्पा को एक शूटिंग लोकेशन पर स्पॉट किया गया। इस दौरान अदाकारा को बेहद अट्रैक्टिव लुक में देखा गया। शूट के लिए उन्होंने ट्रडिशनल वेअर चुना था। ऐक्ट्रेस ने डिजाइनर साड़ी पहनी हुई थी, जिसके रंग से लेकर डिजाइन और फिटिंग, टॉल ऐंड स्लिम शिल्पा शेट्टी पर काफी अच्छी लग रही थी।
शिल्पा की साड़ी है खास : शिल्पा शेट्टी की ये साड़ी रूबी पिंक कलर की थी। साड़ी डिजाइनर है। इस स्टिच्ड साड़ी में अनइवन हेमलाइन के साथ ही रफल डिजाइन डाली गई थी, जो इसका सबसे अट्रैक्टिव पार्ट रहे। कमर पर बेल्ट है। जिसमें कटदाना, स्टोन्स, पर्ल्स और थ्रेड वीव का यूज करते हुए नीचे टैसल्स जोड़े गए थे। ये बेल्ट शिल्पा की वेस्ट लाइन को और हाइलाइट कर रहा था।
आपको बता दें कि शिल्पा शेट्टी 45 की उम्र पार कर चुकी हैं लेकिन अभी वो अभी भी अपने फैंस का दिल लूट लेती हैं। अभी भी जब वो साड़ी में नजर आती हैं लोग दिवाने हो जाते हैं। शिल्पा शेट्टी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं। वो अपनी तस्वीरें और अपने अपडेट्स इसके जरिए फैंस को देती रहती हैं।
[डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. Filaska.com अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है.]