बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी जिनको आज किसी की पहचान की जरूरत नहीं रही है! शिल्पा शेट्टी की उम्र 45 साल की हो चुकी है, और इतनी उम्र के बाद शिल्पा शेट्टी यंग अभिनेत्रियों जैसी लगती है! शिल्पा शेट्टी फिल्म इंडस्ट्री में पिछले काफी समय से एक्टिव है! वही आपको यह भी बता दें कि अभिनेत्री को पूरी दुनिया में फिटनेस क्वीन के नाम से भी जाना जाता है!

IMG 20230323 165542

अभिनेत्री काफी ज्यादा खूबसूरत है अब चाहे उनको कैजुअल ड्रेस में देख ले या वेस्टर्न या इंडियन ट्रेडिशनल ड्रेस में हर एक ड्रेस में अभिनेत्री काफी ज्यादा खूबसूरत लगती है! इसी अंदाज से अभिनेत्री ने लाखों लोगों को अपना दीवाना बनाया हुआ है! वही हाल ही में भी अभिनेत्री की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर देखने को मिल रही है! जिसे देखने के बाद हर किसी के होश उड़ गए हैं!

IMG 20230323 165415

क्योंकि हाल ही में शिल्पा शेट्टी की जो तस्वीर सामने आ रही है उन तस्वीरों में अभिनेत्री बिल्कुल यंग अभिनेत्री की तरह लग रही है हाल ही में चल रहे लैक्मे फैशन वीक में उनकी अभिनेत्री ने अपनी उपस्थिति से सभी का ध्यान खींचा है! शिल्पा शेट्टी ने चल रहे लैक्मे फैशन वीक में रैंप वॉक करते हुए अपना जलवा बिखेरा!

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pinkvilla (@pinkvilla)

शिल्पा शेट्टी कभी भी अपने चाहने वालों को निराश नहीं करती है क्योंकि अब चाहे उनको ट्रेडिशनल ड्रेस में देख लो या फिर किसी देसी अवतार में हर एक अवतार में शिल्पा शेट्टी सभी लोगों का दिल जीत लेती है! रैंप पर अगर कोई एक शब्द शिल्पा शेट्टी कुंद्रा को परिभाषित करता है तो वह है आत्मविश्वास।

IMG 20230323 165650

लक्मे फैशन वीक एक्स एफडीसीआई के दूसरे दिन अभिनेता अबीर एन नानकी द्वारा लिमरिक के लिए शोस्टॉपर बने शिल्पा ने डिजाइनर के प्रतिष्ठित प्रिंट पेश करने वाले सॉन्ग ऑफ वैली कलेक्शन के एक लंबे श्रग के साथ शानदार वायलेट क्रेप बॉडी-हगिंग जंपसूट पहनकर रैंप वॉक किया!