श्वेता तिवारी भोजपुरी सिनेमा और टेलीविज़न अभिनेत्री हैं. उन्होंने ‘कसौटी जिंदगी की’ शो से अपने करियर की शुरुआत की थी जिसे काफी पसंद किया गया. इसके बाद उन्होंने अपनी प्रोफेशनल लाइफ में कभी पीछे मुढ़कर नहीं देखा. अभिनेत्री की एक्टिंग स्किल तो हमेशा ही दर्शक पसंद करते आए हैं लेकिन वे अपने स्टनिंग लुक से भी खूब लाइमलाइट में रहती हैं. श्वेता ने हाल ही में अपने नए फोटोशूट की एक सीरीज शेयर की है जिस पर फैंस से लेकर इंडस्ट्री के सेलेब्स भी डीवा की खूबसूरती के मुरीद हो गए हैं.
‘अपराजिता’ फेम श्वेता तिवारी हाई-ऑक्टेन फैशन लुक में गजब ढा रही हैं. बॉडीकॉन ड्रेस में एक्ट्रेस के इस अंदाज को देख न जाने कितने ही फैंस के होश उड़ गए. अभिनेत्री यहां अब तक शेयर की गई तस्वीरों में सबसे हटकर दिख रही हैं जिनमे यूजर्स का नजरें हटाना मुश्किल हो रहा है.
मिनिमल मेकअप और स्लीक स्ट्रेट हेयर स्टाइल वाली श्वेता इस तस्वीर में जीरो साइज फिगर में दिख रही हैं. 2 बच्चों की मां और 42 साल की उम्र में इतने परफेक्ट शेप में आना हर किसी के बस की बात नहीं लेकिन श्वेता का निखार दिन व दिन बढ़ रहा है.
श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) दो बच्चों की मां हैं. उनकी बेटी पलक तिवारी भी बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं. हालांकि श्वेता की पर्सनालिटी को देखकर उनकी उम्र का अंदाजा लगाना भी मुश्किल होता है.
श्वेता तिवारी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. अपनी फोटो-वीडियो शेयर कर वो फैंस का ध्यान खींचती रहती हैं.‘आने वाला पल’ टीवी शो से श्वेता तिवारी ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी. वहीं ‘कसौटी जिंदगी के’ शो से उन्हें घर-घर में पहचान मिली.