टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) की बेटी पलक तिवारी (Palak Tiwari) आए दिन अपने हॉट एंड बोल्ड स्टाइल से लाइमलाइट बटोरती रहती हैं। उनका फैशन सेंस बी-टाउन की हसीनाओं पर भी भारी पड़ जाता है। 20 साल की यह अदाकारा फैशन और ग्लैमरस लुक्स के मामले में टीवी एक्ट्रेसेस को भी टक्कर देती है। यही कारण है कि इस बाला के हर एक फोटोशूट्स में बोल्डनेस नजर आती हैं। यहां तक कि कई बार पलक अपनी मम्मी के स्टाइल को भी पीछे छोड़ देती हैं। ऐसा ही कुछ हाल ही में उनकी एक वीडियो में देखने को मिला, जिसमें वह डीप नेक का टॉप पहन अपनी फिगर फ्लॉन्ट कर रही थी।
ग्रीन कलर का क्रॉप टॉप
पलक ने अपने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह ग्रीन कलर का क्रॉप टॉप पहने हुए दिख रही हैं। इस टॉप में स्वीटहार्ट नेकलाइन दी गई थी, जो इतनी डीप थी, जो हसीना का क्लीवेज पोर्शन साफ शो होता दिख रहा था। यही लो-कट उनके लुक में बोल्डनेस बढ़ाता दिख रहा था। वहीं इस टॉप की फिटिंग इतनी कमाल थी कि पलक के साइड कर्व्स भी हाईलाइट होते हुए नजर आ रहे थे।
View this post on Instagram
पतली स्ट्रैप ने बढ़ाया स्टाइल
पलक के इस टॉप में दी गई पतली स्ट्रैप उनके लुक में ऊम्फ फेक्टर बढ़ाती दिख रही थी, वहीं बस्ट एरिया पर टॉप में हल्की प्लीट्स के साथ इसका पैटर्न कॉरसेट स्टाइल में दिख रहा था। उनकी टॉप की हेमलाइन को स्कैलोप डिजाइन दी गई थी, जो उनकी पतली कमर को शो करता दिख रहा था। पलक ने इस टॉप के साथ वाइट पैंट्स को मैच किया था, जो टॉप पर बने सफेद कलर के प्रिंट्स से मैच कर रही थी।