सिद्धार्थ और कियारा ने शनिवार को शादी कर ली। उन्होंने अपने खास दिन के लिए क्रीम कलर और पिंक कलर को चुना। तस्वीर में वे वाकई काफी खुश नजर आ रहे हैं।इस आउटफिट में सिद्धार्थ और कियारा दोनों ही बेहद खूबसूरत लग रहे हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की एक तस्वीर पोस्ट की और प्रशंसक पहले से ही उन पर प्यार बरसा रहे हैं

Ab humari permanent booking hogayi hai We seek your blessings and love on our journey ahead ❤️ image1

कियारा-सिद्धार्थ ने शेयर की तस्वीरें
वेडिंग की तस्वीरों को कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. इन तस्वीरों में ये दोनों कपल सूर्यगढ़ पैलेस में शादी के बाद शादी के जोड़े में पोज देते हुए नजर आ रहे हैं. इस न्यूली वेड कपल ने जैसे ही शादी की तस्वीरें शेयर की तो फैंस और सेलेब्स इस कपल को बधाई देने लगे.

IMG 20230207 225044 993

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दोपहर 2 बजे से 4 बजे के बीच सिद्धार्थ और कियारा ने सूर्यगढ़ पैलेस में शादी के बंधन में बंधे. इन दोनों की शादी की तस्वीरों का फैंस दोपहर से ही इंतजार कर रहे थे लेकिन सितारों ने अपनी एक झलक दिखाने के लिए फैंस का इंतजार थोड़ा लंबा कर दिया और काफी देर बाद शादी के बाद की पहली फोटो शेयर की.

images 2023 02 07T130129.927

शादी से पहले सोशल मीडिया पर सूर्यगढ़ पैलेस के अंदर के कई वीडियोज वायरल हुए. जिसमें पैलेस फूलों से सजा हुआ नजर आया. वहीं संगीत सेरेमनी में पिंक कलर की रोशनी से जगमगाता हुआ दिखा. खबरों की मानें तो ये सितारे शादी के बाद तुरंत हनीमून के लिए रवाना नहीं होंगे जिसकी वजह सिद्धार्थ के कुछ वर्क कमिटमेंट्स हैं.

Ab humari permanent booking hogayi hai We seek your blessings and love on our journey ahead ❤️ image0

सिद्धार्थ और कियारा ने शादी के लिए पिंक एंड गोल्डन आउटफिट चुना था। इन तस्वीरों में दोनों एक दूसरे के साथ काफी खुश नजर आ रहे हैं। कियारा पिंक कलर के लहंगे में बला की खूबसूरत लग रही हैं। लहंगे के साथ कियारा ने हरे रंग की हैवी ज्वेलरी कैरी की हैं। इसके साथ ही उन्होंने पिंक और सिल्वर कलर की चूड़ियों से अपने ब्राइडल लुक को कंप्लीट किया है।

WhatsApp Image 2023 02 05 at 1.02.20 PM 1024x1024 2

वहीं, बात करें दूल्हे राजा के लुक की तो सिद्धार्थ मल्होत्रा गोल्डन कलर की शेरवानी पहने बेहद जच रहे हैं। इसके साथ ही सिद्धार्थ ने गोल्डन कलर की पगड़ी पहनी हुई है।

848747CB F24B 4870 B6F2 3D286150994B 820x1024 1

इन तस्वीरों में दोनों एक-दूसरे के प्यार में डूबे हुए नजर आ रहे हैं। दोनों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक दूसरे को किस करते हुए भी तस्वीरें साझा की हैं।

278644977 410476817080479 1004786605013388501 n 1