Indian Idol के सीजन में नेहा कक्कर को हराने वाला सिंगर संदीप आचार्या कम उम्र में ही चल बसा, इतनी cute बच्ची को छोड़कर

आज हम आपको इस शो टीवी रियलटी शो ‘इंडियन आइडल के एक ऐसे कंटेस्टेंट के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने इस शो का दूसरा सीजन जीतकर खलबली मचा दी थी कंटेस्टेंट ने फेमस सिंगर नेहा कक्कड़ को हराकर इंडियन आइडल का खिताब जीता था।

sandeep acharya1 4077630 835x547 m

 

लेकिन इंडियन आइडल जीतने के बाद भी वह बॉलीवुड में तो कुछ खास पहचान नहीं बना पाए थे हम बात कर रहे है संदीप आचार्या के बारे में जिन्होंने अपनी आवाज से लोगो को अपना दीवाना बना दिया था ।संदीप राजस्थान के बीकानेर में रहने वाले थे। जब वे गाते थे तो समां बांध देते थे।

images 39 2

जज के साथ-साथ उन्हें लोगों ने भी खूब पसंद किया।संदीप बचपन से ही गाने का शौक रखते थे। उनके घरवालों को भी उनके टैलेंट के बारे में नहीं पता था। एक बार संदीप ने स्कूल के कॉम्पिटिशन में भाग लिया। इसमें संदीप रनर अप रहे। यहीं से पहचान पाकर वे कई जगह परफॉर्मेंस देने लगे।

sandeep acharya c9353593 ca29 4d19 a57a cc5ee7166e6 resize 750 e1667960480805

जिस सीजन में वह थे उस ही सीजन में नेहा कक्कड़ भी कंटेस्टेंट भी थीं पर नेहा तीसरे ही राउंड में शो से बाहर हो गई थीं। वहीं संदीप इस सीजन के आखिर तक पहुंचे और फिर उन्होंने इंडियन आइडल का खिताब जीत लिया था। जिस वक्त संदीप ने ये खिताब जीता था उस समय उनकी उम्र सिर्फ 22 साल थी।

29594977 783958548464950 8218990953588921684 n 61b978d61553e

शो को जीतने के बाद संदीप की जिंदगी बदल गई थी क्योकि वह सबसे मंहगे सिंगर में से एक बन गए थे। वह एक शो के लिए ढाई से तीन लाख रुपये ले रहे थे और वह साल में 60 से 65 शोज कर रहे थे। देश के साथ साथउन्होंने विदेश में भी परफॉर्म किया। वह इंग्लैंड, अमेरिका, दुबई, अफ्रीका, इंडोनेशिया और नेपाल जैसे देशों में परफॉर्म कर चुके थे।

sandeep 55541935927604535692. 696x568 1

इसके साथ ही उन्होंने 2 सोलो एल्बम भी निकाले थे ‘मेरे साथ सारा जहां’ और ‘वो पहली बार’ और उन्होंने शो ‘कैसा ये प्यार है’ में ऐक्टिंग भी की थी पर, साल 2013 में एक भयंकर बीमारी ने उनकी जान लेली थी और 29 साल की उम्र में उनका निधन हो गया था।

निधन के एक साल पहले संदीप आचार्य की शादी हुई थी थी ये ही नहीं उनकी मौत से 20 दिन पहले ही पत्नी नम्रता ने एक प्यारी बेटी को जन्म दिया था।