आज के वक्त में सोनम कपूर बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री हैं। वे सिर्फ फिल्म ही नहीं बल्कि अपने आउटस्पोकन और बोल्ड पर्सनालिटी की वजह से भी अक्सर न्यूज़ में बनी रहती है। साथ ही वे नए तरह के ट्रेंडी फैशन को भी फॉलो करती हैं। फिल्म अभिनेता अनिल कपूर की बेटी सोनम कपूर का जन्म 9 जून 1985 को हुआ था। उन्होंने 2007 की फिल्म सांवरिया से बॉलीवुड में डेब्यू किया था जिसमें उनके साथ रणबीर कपूर थे। यह फिल्म फ्लॉप साबित हुई थी।
बता दें कि इससे पहले सोनम कपूर ने संजय लीला भंसाली की फिल्म ब्लैक में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया था। उस वक्त उनका वजन 86 किलो तक था। अपनी फिल्म सांवरिया में उन्हें कास्ट करने के लिए संजय लीला भंसाली ने उन्हें वजन कम करने को कहा था। इसके बाद एक्ट्रेस ने 30 से 35 किलो तक अपना वजन कम किया था।
2010 में प्रदर्शित रोमांटिक कॉमेडी ‘आई हेट लव स्टोरी’ की कामयाबी के बाद उन्हें बॉलीवुड में पहचान मिली। 2013 में उनकी फिल्म ‘रांझणा’ और 2014 में आई ‘भाग मिल्खा भाग’ दर्शकों के बीच काफी पसंद की गई। इन फिल्मों के अलावा सोनम के करियर में ‘खूबसूरत’, ‘आयशा’, ‘थैंक यू’, ‘प्लेयर्स’, ‘बेवकूफियां’,‘डॉली की डोली’, ‘प्रेम रतन धन पायो’ और ‘नीरजा भनोट’ जैसी फिल्मों में दिख चुकी हैं।
सोनम कपूर ने 8 मई 2018 को दिल्ली बेस्ड बिजनेसमैन आनंद आहूजा से लव मैरिज की थी। अगस्त 2022 में उनका एक बेटा हुआ है। हाल ही में यह कपल अपने बेटे के साथ लंदन की सड़कों पर घूमते देखा गया था।