बॉलीवुड सुपरस्टार अनिल कपूर की लाडली बेटी सोनम कपूर इन दिनों बड़े पर्दे से गायब सी हो गई हैं। वो आखिरी बार साल 2019 में आई ‘द जोया फैक्टर’ में नज़र आयी थी, इसके बाद वो अभी तक किसी फिल्म में नजर नहीं आई। हालांकि सोनम कपूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और वहां उन्हें अक्सर देखा जा सकता है।
सोनम आए दिन अपनी अतरंगी वीडियोज और फोटो फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। बता दें कि हाल ही में सोनम कपूर ने करवाचौथ के मौके पर अपनी कुछ सुंदर फोटोज शेयर की थीं जिसमें वह काफी खूबसूरत लग रही थीं। अब उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है, वीडियो में एक्ट्रेस मेकअप कराती नजर आ रही हैं।
इस दौरान वह अपने बेटे वायु को ब्रेस्टफीडिंग करा रही है। सोनम का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो एक्ट्रेस ने अपने ऑफिशयल इंस्टाग्राम पर अपलोड किया है। वीडियो अपलोड करते हुए सोनम ने कैप्शन में लिखा- अपनी टीम के साथ रील लाइफ में वापसी करना और लोगों से मिलना काफी अच्छा लग रहा है…अपने होम ग्राउंड पर आकर अच्छा लग रहा है… प्यारी मुंबई।
View this post on Instagram
इस दौरान सोनम के पति आनंद आहूजा ने फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा कि- इसी के लिए बनी हो, एक अच्छी मां सोनम। इसके अलावा इनके फिल्मी करियर के बारे में बात करें तो ये एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी करने वाली हैं। यह जल्द ही फिल्म ‘ब्लाइंड’ में दिखाई देंगी। इस फिल्म में उनके साथ लिलेट दुबे, विनय पाठक और पूरब कोहली भी नजर आएंगे। हालांकि फिल्म की रिलीज डेट के बारे में अभी कोई ऑफिशियल पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन खबरें हैं कि फिल्म अगले साल 2023 में रिलीज की जाएगी।