बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद को उनके काम के साथ-साथ उनकी दरियादिली के लिए भी जाना जाता है. एक्टर ने न जाने कितने लोगों की मदद कर सबका दिल जीता है. लॉकडाउन में सोनू ने लोगों की मदद करने के लिए जो हाथ आगे बढ़ाए थे, वो हाथ अभी लोगों की मदद किए जा रहे हैं. बीते दिनों सोनू ने बिहार के अमरजीत जयकर को एक मौका दिया था. जिसने उनकी पूरी जिंदगी ही बदलकर रख दी.
क्या आपको बिहार के समस्तीपुर का अमरजीत जयकर याद हैं? बिहार का वह लड़का रातों रातसोशल मीडिया पर गाना गाकर वायरल हो गया था . जिसके बाद उसे फिल्म अभिनेता सोनू सूद ने गाना गाने का ऑफर दिया और अमरजीत मुंबई चला गया.
अब अमरजीत को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। ऐसा बताया जाता है कि जिस इंडियन आईडल में अमरजीत को एक बार रिजेक्ट कर दिया था।उसी इंडियन आईडल में अमरजीत जयकर फिर पहुंचे हैं। कल रात अर्थात शनिवार और आज रविवार वाले एपिसोड में अमरजीत को गाना गाते हुए इंडियन आइडल में दिखाया जाएगा।
View this post on Instagram
सोनी इंडिया द्वारा अमरजीत का जो प्रोमो बनाया गया है उसमें दिखाया जा रहा है कि संगीतकार हिमेश रेशमिया अमरजीत को गाना गाने का ऑफर करते हैं। इतना ही नहीं अमरजीत जब इंडियन आइडल के मंच पर आता है तो मनोज मुंतशिर सहित कई जज खड़े होकर उनका स्वागत करते हैं।
RIP @satishkaushik2 sir 😭 dedicated song #Rip #SatishKaushik #amarjeetjaikar pic.twitter.com/JqOyq4y91M
— Amarjeet Jaikar (@AmarjeetJaikar3) March 9, 2023
आपको बताते चलें कि अमरजीत बिहार के समस्तीपुर के पटोरी गांव का रहने वाला है उसका परिवार काफी गरीब है। पिता एक सैलून में काम करते हैं। बिहार के समस्तीपुर जिले पटोरी के रहने वाले अमरजीत जयकर ने भी हाल ही में अपने तरीके से दिवंगत कॉमेडी एक्टर और डायरेक्टर सतीश कौशिक को श्रद्धांजलि दी।
अपनी आवाज से रातोंरात सोशल मीडिया पर छा जाने वाले अमरजीत जयकर ने दिवंगत अभिनेता सतीश कौशिक को 1988 में आई फिल्म ‘दुश्मन’ का ‘चिट्ठी ना कोई संदेश’ गाना गाकर श्रद्धांजलि दी।