Success Story: प्रियंका शुक्ला को आईपीएस दादाजी की यूनिफार्म देख मन में IPS बनने की उठी चाहत, इसी चाह ने बना दिया IPS

दोस्तों हर साल यूपीएससी की परीक्षा में लाखों लोग शामिल होते है. जिसमे हर स्टूडेंट का सपना होता है की वो आईएएस और आईपीएस बने. दोस्तों सभी का यूपीएससी की परीक्षा में सफलता पाने का कोई न कोई कारण जरुर होता है. जिसके कारण वो यूपीएससी की परीक्षा में सफलता पाते है.

image 23

दोस्तों आज के इस खबर में हम बात करने वाले है एक ऐसे आईपीएस अधिकारी के बारे में जो अपने दादा जी को यूनिफार्म में देखकर बहुत खुश हो जाती थी. दोस्तों हम बात कर रहें है प्रियंका शुक्ला के बारे में जो साल 2018 की यूपीएससी की परीक्षा में 109वीं रैंक लाई थी.

image 25

आपको बता दे की प्रियंका शुक्ला बताती है की जब उनके गांव में पुलिस की लाल बत्ती वाली गाड़ी आती थी तो वो उसे गौर से देखा करती थी. और सबसे खास बात यह है की वो उसे आखिरी तक देखा करती थी. ( UPSC IAS Success Story in hindi) बताया जा रहा है की यही से प्रियंका शुक्ला को आईपीएस बनने की बजह मिली.

image 24

आपके जानकारी के लिए बता दे की प्रियंका शुक्ला को पहले दो अटेम्ट में यूपीएससी की परीक्षा में सफलता नही मिली थी. फिर प्रियंका शुक्ला के पिता ने उन्हें दिल्ली कोचिंग के लिए भेजा. फिर प्रियंका शुक्ला दिल्ली में ही यूपीएससी की तैयारी करने लगी. और वो चौथे अटेम्प्ट में सफल हो गई.

image 26