Divorced Photoshoot: एक समय ऐसा था जब वेडिंग फोटोशूट होता था. हालाँकि इन दिनों प्री- वेडिंग शूट का ट्रेंड तेजी से बढ़ा हैं. लेकिन प्री- वेडिंग और पोस्ट वेडिंग फोटोशूट के बाद डाइवोर्स फोटोशूट भी आ गया हैं. दरअसल चेन्नई की रहने वाले शालिनी नाम की एक महिला ने डाइवोर्स फोटोशूट कराकर सभी को हैरान कर दिया हैं.
बताया जा रहा हैं कि शालिनी के उनके पति के साथ सम्बन्ध अच्छे नहीं थे ऐसे में उन्होंने तलाक लेने का फैसला किया. लेकिन उन्होंने तलाक के फैसले को एक सकारात्मक रूप से अपनाया. इस दौरान उन्होंने लाल संग की ड्रेस में बेहद ही खूबसूरत फोटोशूट भी कराया.
बता दे शालिनी ने डाइवोर्स फोटोशूट कराने के बाद फोटो को अपने अधिकारिक इन्स्टाग्राम अकाउंट से शेयर भी की हैं. शालिनी ने अपनी पहली फोटो में अपने हाथ में ‘DIVORCED’ अक्षर को हाईलाइट करते हुए फोटो क्लिक कराई हैं.
इसके आलावा दूसरी फोटो में वे एक हाथ में वाइन की बोतल लिए और दूसरे हाथ में एक बोर्ड लेकर खड़ी हुई हैं. एक अन्य फोटो में उन्होंने अपने पति की फोटो ली हुई हैं और उसे फाड़ती हुई नजर आ रही हैं.
View this post on Instagram
एक फोटो में तमिल एक्ट्रेस अपने और अपने पति की फोटो फ्रेम को अपने पैरों से कुचलती हुई दिखाई दे रही हैं.कई लोग ये सोच रहे हैं कि आखिर शालिनी ने Divorced Photoshoot क्यों कराया हैं. बता दे ज्यादातर भारतीय महिलाएं अपने तलाक के बाद इमोशनली काफी टूट जाती हैं और लाइफ से काफी परेशान रहने लगती हैं.
दरअसल पुरुष की अपेक्षा पति से अलग होने के बाद महिला को एक नार्मल लाइफ में लौटने ज्यादा समय लगता हैं. ऐसे में शालिनी ने इस रूढ़ीवादी विचारधारा को तोड़ते हुए Divorced Photoshoot कराया हैं.