तमिल एक्ट्रेस शालिनी ने कराया डाइवोर्स फोटोशूट, PHOTOS ने सोशल मीडिया पर वायरल

Divorced Photoshoot: एक समय ऐसा था जब वेडिंग फोटोशूट होता था. हालाँकि इन दिनों प्री- वेडिंग शूट का ट्रेंड तेजी से बढ़ा हैं. लेकिन प्री- वेडिंग और पोस्ट वेडिंग फोटोशूट के बाद डाइवोर्स फोटोशूट भी आ गया हैं. दरअसल चेन्नई की रहने वाले शालिनी नाम की एक महिला ने डाइवोर्स फोटोशूट कराकर सभी को हैरान कर दिया हैं.

Screenshot 5 3.jpg

बताया जा रहा हैं कि शालिनी के उनके पति के साथ सम्बन्ध अच्छे नहीं थे ऐसे में उन्होंने तलाक लेने का फैसला किया. लेकिन उन्होंने तलाक के फैसले को एक सकारात्मक रूप से अपनाया. इस दौरान उन्होंने लाल संग की ड्रेस में बेहद ही खूबसूरत फोटोशूट भी कराया.

Screenshot 1 12.jpg

बता दे शालिनी ने डाइवोर्स फोटोशूट कराने के बाद फोटो को अपने अधिकारिक इन्स्टाग्राम अकाउंट से शेयर भी की हैं. शालिनी ने अपनी पहली फोटो में अपने हाथ में ‘DIVORCED’ अक्षर को हाईलाइट करते हुए फोटो क्लिक कराई हैं.

Screenshot 3 5.jpg

इसके आलावा दूसरी फोटो में वे एक हाथ में वाइन की बोतल लिए और दूसरे हाथ में एक बोर्ड लेकर खड़ी हुई हैं. एक अन्य फोटो में उन्होंने अपने पति की फोटो ली हुई हैं और उसे फाड़ती हुई नजर आ रही हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by shalini (@shalu2626)

एक फोटो में तमिल एक्ट्रेस अपने और अपने पति की फोटो फ्रेम को अपने पैरों से कुचलती हुई दिखाई दे रही हैं.कई लोग ये सोच रहे हैं कि आखिर शालिनी ने Divorced Photoshoot क्यों कराया हैं. बता दे ज्यादातर भारतीय महिलाएं अपने तलाक के बाद इमोशनली काफी टूट जाती हैं और लाइफ से काफी परेशान रहने लगती हैं.

Screenshot 2 7.jpg

दरअसल पुरुष की अपेक्षा पति से अलग होने के बाद महिला को एक नार्मल लाइफ में लौटने ज्यादा समय लगता हैं. ऐसे में शालिनी ने इस रूढ़ीवादी विचारधारा को तोड़ते हुए Divorced Photoshoot कराया हैं.