सोशल मीडिया से लेकर बॉलीवुड के गलियारों तक इन दिनों हर तरफ सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी चर्चा हो रही है. शादी के पहले से ही दोनों बॉलीवुड के चर्चित और सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले लव बर्ड्स हैं.
हालांकि दोनों ने कभी भी अपने रिश्त को ऑफिशियल नहीं किया था. 7 फरवरी को दोनों ने राजस्थान के जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में शादी की.
शादी की खुशी में सिद्धार्थ और कियारा ने 9 फरवरी को दिल्ली में दोस्तों और रिश्तेदारों के लिए पहला रिसेप्शन रखा था. वहीं फिर 12 फरवरी को दोनों ने फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के लिए मुंबई में एक रिसेप्शन का आयोजन किया, जिसमें फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ा तमाम बड़ी हस्तियों ने शिरकत की.
सिद्धार्थ कियारा के रिसेप्शन में अभिषेक बच्चन, अजय देवगन, उनकी पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल ने शिरकत की. वहीं आलिया भट्ट और उनकी सास नीतू कपूर भी पहुंची. वीरल भयानी ने इंस्टाग्राम पर इन तमाम सितारों के वीडियोज शेयर किए हैं.
महफिल में चार चांद लगाने के लिए विद्या बालन, सिद्धार्थ रॉय कपूर, करण जौहर, करीना कपूर, विवेक ओबेरॉय और उनकी पत्नी, आयुष्मान खुराना और उनकी पत्नी ताहिरा, शिल्पा शेट्टी, वरुण धवन, रणवीर सिंह, रितेश देशमुख, जेनेलिया, कृति सेनन, मीरा राजपूत,रकुल प्रीत सिंह भी पहुंचे.
बॉलीवुड सितारों के अलावा मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी और उनकी पत्नी श्लोका मेहता ने भी शिरकत की. बता दें, इससे पहले जैसलमेर में ईशा अंबानी सिड-कियारा की शादी में शामिल हुई थीं.
ईशा अंबानी और कियारा दोनों एक दूसरे की काफी अच्छी दोस्त हैं. बहरहाल, सिद्धार्थ और कियारा का ये रिसेप्शन काफी ग्रैंड रहा. इस रिसेप्शन के लिए दोनों ने मुंबई के सेंट रेगिस होटल को चुना था.
बताया जा रहा है कि इस रिसेप्शन में 50 से 70 लाख रुपये का खर्च आया है. इससे पहले दिल्ली में भी दोनों का रिसेप्शन काफी शानदार तरीके से हुआ था.
वहीं जैसलमेर में वेडिंग फंक्शन की रस्में भी काफी ग्रैंड तरीके से हुई थी. जैसलमेर में करण जौहर, शाहिद कपूर, मीरा राजपूत, जूही चावला ने की शिरकत की थी.