फिल्मों की तरह घर-घर में टीवी शोज भी बड़े चाव के साथ देखे जाते हैं राम कपूर रोनित राॅय और रुपाली गांगुली जैसे टीवी सेलेब्स की पॉपुलैरिटी बाॅलीवुड सितारों से कम नहीं है बॉलीवुड की तरह टीवी जगत के सितारे भी मोटी कमाई के मामले में पीछे नहीं हैं बाॅलीवुड सितारों के जैसे ही टीवी सेलेब्स भी शोज के लिए मोटी रकम लेते हैं आइये जानते हैं उन सेलेब्स के बारें में.
Kapil Sharma : काॅमेडी किंग कपिल शर्मा को आज के समय में हर कोई जानता है टीवी के अलावा कपिल फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं कपिल शर्मा शो के हर एपिसोड के करीब 50 लाख रुपए चार्ज करते हैं.
Rupali Ganguli: रुपाली गांगुली की भी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है रूपाली ‘अनुपमा’ शो के हर एपिसोड के करीब 3 लाख रुपए तक लेती हैं.
Ronit rai: रोनित रॉय एक टीवी शो के हर एपिसोड के लिए करीब 1.25 लाख रुपए चार्ज करते हैं रोनित 40 से अधिक शो और फिल्मे कर चुके हैं जिनमें ‘कसौटी जिंदगी की’ और ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ फेमस हैं.
Ram kapoor: राम कपूर ‘बड़े अच्छे लगते हैं’, ‘कसम से’, ‘करले तू भी मोहब्बत’ जैसे शोज में काम कर चुके हैं वे प्रति एपिसोड 1.25 लाख रुपए तक चार्ज करते हैं.
Shakshi Tanwar: साक्षी तंवर ‘बड़े अच्छे लगते हैं’, ‘कहानी घर घर की’ जैसे टीवी शोज के अलावा फिल्मों और वेब सीरीज में भी काम कर चुकी हैं साक्षी एक एपिसोड के लिए लगभग 1.25 लाख रुपए लेती हैं
[डिसक्लेमर: यह न्यूज सोशल मीडिया वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. Filaska.com अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है.]