‘TMKOC’ फेम सचिन श्रॉफ ने दोबारा बंधे शादी के बंधन में,दुल्हन चांदनी संग शादी की पहली फोटो आई सामने

26 02 2023 sacchin shroff wedding 23341297 1

शादियों के सीजन में जहां बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई सितारे शादी के बंधन में बंध रहे हैं वही टेलीविजन इंडस्ट्री में भी शादियों की धूम मची हुई है। और इसी क्रम में टीवी का मोस्ट पॉपुलर धारावाहिक तारक मेहता का उल्टा चश्मा के जाने-माने अभिनेता सचिन श्रॉफ ने भी शादी रचा ली है और यह सचिन श्रॉफ की दूसरी शादी है। बता दे अभिनेता सचिन श्रॉफ ने बीते 25 फरवरी 2023 को इवेंट ऑर्गेनाइजर और इंटीरियर डिजाइनर चांदनी कोठी के साथ सात फेरे लेकर उन्हें अपनी जीवनसंगिनी बना लिया और सोशल मीडिया पर अब इन दोनों की शादी की पहली तस्वीर सामने आई है जिस पर फैंस जमकर प्यार बरसा रहे हैं और इन्हें शादी की ढेर सारी बधाइयां दे रहे हैं।

3 1

सचिन श्रॉफ की शादी की पहली फोटो

बता दें सचिन श्रॉफ की शादी की पहली तस्वीर उनकी ‘गुम है किसी के प्यार में’ की सह-कलाकार ऐश्वर्या शर्मा ने अपनी ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। और इस फोटो में चीन श्रॉफ और चांदनी अपने सह कलाकारों के साथ ग्रुप फोटो में दूल्हा दुल्हन के साथ पोज देते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस तस्वीर में तारक मेहता का उल्टा चश्मा और गुम है किसी के प्यार में दोनों ही सितारों के कलाकार दिखाई दे रहे हैं और यह फोटो सोशल मीडिया पर सामने आते ही ताबड़तोड़ वायरल हो गई है। सचिन श्रॉफ और चांदनी की जोड़ी लोगों को बेहद पसंद आ रही है और शादी की इस तस्वीर में यह कपल मेड फॉर ईच अदर लग रहे हैं।

333030955 222335213491082 2431279429402161357 n 1

सचिन श्रॉफ ने अपनी शादी के स्पेशल दिन के लिए ऑरेंज कलर की शेरवानी का विकल्प चुना था और वही उनकी दुल्हनिया चांदनी ब्लू कलर के खूबसूरत लहंगे में बेहद हसीन दिख रही थी। और उन्होंने हैवी ज्वेलरी के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया था। सचिन श्रॉफ और चांदनी की जोड़ी वाकई में बहुत खूबसूरत लग रही थी और इन दोनों की शादी की पहली तस्वीर सामने आते ही सोशल मीडिया पर धमाल मचा रही है।

332873974 2363820907127192 4324571325862537074 n 1

शादी से पहले अभिनेता सचिन श्रॉफ ने अपने दोस्तों के लिए एक धमाकेदार कॉकटेल पार्टी होस्ट की थी। और इस कॉकटेल पार्टी में सचिन श्रॉफ की होने वाली पत्नी चांदनी कढ़ाई वाला गाउन पहनी थी। जिसमें वह बहुत ही खूबसूरत लग रही थी और वहीं सचिन श्रॉफ थ्री पीस सूट पहने हुए काफी हैंडसम लग रहे थे। इस कॉकटेल पार्टी में सचिन श्रॉफ के तमाम सह कलाकार भी मौजूद थे और सभी ने मिलकर इस पार्टी को जमकर एंजॉय किया और महफिल में रंग जमाया।

332818469 150415411213509 1277784996574689825 n 1

सचिन श्रॉफ की कॉकटेल पार्टी में जेनिफर मिस्त्री, अंबिका रंजनकर और सचिन की रील वाइफ सुनयना फौजदार, पलक सिंधवानी, कुश शाह, तन्वी ठक्कर, यश पंडित, स्नेहा भावसार, किशोर शहाणे, शीतल मौलिक, ऐश्वर्या शर्मा, मुनमुन दत्ता, बॉबी देओल, वाहबिज दोराबजी, नील भट्ट, समय शाह और नीतीश भलूनी जैसे तमाम सितारों ने शिरकत किया और सोशल मीडिया पर इस कॉकटेल पार्टी की तस्वीरें जमकर वायरल भी हुई थी।

article 202325516053257932000

गौरतलब है कि सचिन और चांदनी की दूसरी शादी है और इससे पहले सचिन श्रॉफ ने जूही परमार के साथ साल 2009 में शादी कर ली थी और शादी के बाद सचिन श्रॉफ और जूही परमार एक बेटी के माता-पिता भी बने जिसका नाम इन्होंने समायरा रखा है। हालांकि शादी के 9 साल बाद इस कपल ने साल 2018 में तलाक का ऐलान कर दिया और इसके साथ-साथ दोनों ने एक दूसरे पर कई संगीन आरोप भी लगाए थे। परंतु अब यह दोनों अपनी अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं और अपनी अपनी लाइफ में बहुत खुश है।