टीवी जगत की फेम तेजस्वी प्रकाश ने ब्लैक साड़ी पहनकर कराया फोटोशूट,तस्वीरों लोगों को किया आकर्षित

खूबसूरत टीवी एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश इन दिनों अपने लुक्स के चलते चर्चा मे है। तेजस्वी अपनी अदाओ से फैंस के दिलो की धड़क ने तेज कर रही है। टीवी सीरियल मे नागिन का किरदार निभा रही तेजस्वी ने हाल ही मे इंस्ट्राग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की है। इन तस्वीर मे तेजस्वी ने अपना ग्लैमर लुक्स क़ो फैंस के साथ शेयर किया है। तेजस्वी के ये लुक्स क़ो काफ़ी पसंद किया जा रहा है। इस तस्वीर मे तेजस्वी नी देशी लुक्स मे नज़र आ रही है। एक्ट्रेस ने इन फोटो मे ब्लैक रंग की साडी पहनी है। साड़ी मे तेजस्वी बेहद सुन्दर लग रही है।

de184876b1a1b52b58716c9aa6f97c15

आपको बता दे के तेजस्वी टीवी एक्टर करण कुंद्रा क़ो काफ़ी वक्त से डेट कर रही है। तेजस्वी ने दिवाली के दिन अपने बॉयफ्रेंड करण कुंद्रा क़ो शेयर करते हुऐ इंस्टाग्राम पर तस्वीरें पोस्ट की थी । तेजस्वी ने ग्लैमरस ब्लाउज पहन बोल्डनेस का तड़का भी उन्होंने खूब लगा दिया। स्लीवलेस ब्लाउज में तेजस्वी कमाल के पोज देती नजर आ रही हैं। चंद घंटो मे इस फोटोस क़ो लाखो लाइक्स मिल चुके है। अभी तक तेजस्वी के इस तस्वीर क़ो 3 लाख से ज़्यादा लोक लाइक्स कर चुके है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tejasswi Prakash (@tejasswiprakash)

तेजस्वी रियालिटी शो बिगबॉस 15 की विनर रह चुकी है। इस शो के बाद ही तेजस्वी ज़्यादा फीमेस हुईं थी।आपको बता दे के बिगबॉस शो मे उनके साथ करण कुंद्रा भी थे इसी शो के दसरमियाँन दोनों के बिच नज़दीकिया बड़ी थी ओर दोनों के बिच रिलेशन की शुरुआत हुईं थी। बिगबॉस मे ये जोड़ी क़ो फैंस काफ़ी पसंद किया जा रहा था। तेजस्वी प्रकाश पर करण कुंद्रा का पूरा रंग चढ़ चुका है. तभी तो मराठी छोड़ अब एक्ट्रेस पंजाबी बोलती नजर आ रही हैं। तेजस्वी ने फोटोस के कैप्शन. जो तेजस्वी ने पंजाबी में ही लिखा है.‘पंजाबियां दा काका मांगे कुड़ी पटाखा’ खबर है की तेजस्वी ओर करण कुंद्रा जल्द ही शादी के बंधन मे बंद ने जा रहे है। दोनों के परिवार की तरफ से शादी के लिए हरी जंडी भी मिल चुकी है। फिलहाल तेजस्वी एकता कपूर की टीवी सीरियल नागिन मे नागिन का अहम किरदार निभाया है।