उर्वशी रौतेला ने इंस्टाग्राम पर हाल ही में अपनी हॉट तस्वीरें शेयर की थी. इसमें उन्हें ₹60 लाख की कीमत से बना रोज रेड ड्रेस पहने हुए देखा जा सकता है. उनकी यह ड्रेस अटेलियर जोहरा ने बनाई थी. इसमें उर्वशी रौतेला काफी खूबसूरत लग रही है. यह एक खूबसूरत ड्रेस है. इसकी कीमत ₹60 लाख रूपये हैं. इसके साथ उन्होंने इयरिंग और डायमंड ब्रेसलेट भी पहन रखी है.

893862c2becaf9fa57b0da216058dd6073827

शेयर्ड पिक्स में उर्वशी को रेड स्किनफिट गाउन पहने देखा जा सकता है। इसमें वन शोल्डर डिजाइन थी। ये दोनों डीटेल्स उनके फिगर को कॉम्प्लिमेंट करती दिख रही थीं।

article 2022926520004272042000

उर्वशी रौतेला पाउटी लिप्स के साथ पोज करती नजर आ रही हैं. इसके साथ उन्होंने लिखा है, ‘जब मुझे प्यार का एहसास होता है, तभी मुझे दर्द होता है. ‘ उर्वशी रौतेला ने 5 तस्वीरें शेयर की है. उनकी तस्वीरों को तीन लाख से ज्यादा लाइक्स मिले हैं.

83059999

उर्वशी रौतेला की तस्वीरों पर 3000 के लगभग कमेंट किए गए हैं. एक फैन ने लिखा है, ‘आप बहुत खूबसूरत लग रही हैंl’ एक ने लिखा है, ‘आरपी भैया को अपनी तरफ आकर्षित करने की पूरी साजिश.’ एक ने लिखा है, ‘आप बहुत खूबसूरत हो.’ एक ने लिखा है, ‘मोस्ट ब्यूटीफुल गर्ल इन द वर्ल्ड.’ एक ने लिखा है, ‘डॉ.’ वहीं एक ने लिखा है, ‘कम ऑन ऋषभ पंत.’ एक ने लिखा है, ‘उर्वशी रौतेला भाभी जी आज ऋषभ पंत भैया बहुत खुश होंगे.

e1fd1da0bc242d551f957d3de7e77bbb2d0d3

उर्वशी रौतेला और ऋषभ पंत के बीच हाल ही में लड़ाई हो गई थी

उर्वशी रौतेला और ऋषभ पंत के बीच हाल ही में लड़ाई हो गई थी. इसके चलते सोशल मीडिया पर दोनों को जमकर ट्रोल किया जाता है. उर्वशी रौतेला ने ऋषभ पंत पर आरोप लगाया था कि वह होटल की लॉबी में रात भर उनका इंतजार करते रहे.

83060007

वहीं ऋषभ पंत ने आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि कुछ लोग सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए कुछ भी कहते हैं. इस बीच उर्वशी रौतेला को भारत-पाकिस्तान के मैच में एक पाकिस्तानी क्रिकेट के साथ आंख मिचौली करने को लेकर भी ट्रोल किया गया था.

FB IMG 1673721041732

उर्वशी रौतेला ने की चिरंजीवी की तारीफ

वीडियो में उर्वशी रौतेला कहती हैं, ‘आप सभी को नमस्कार. मैं यहां आकर बहुत खुश हूं. मेरा सौभाग्य है कि मुझे मेगा स्टार चिरंजीवी सर के साथ काम करने का मौका मिला. आपके साथ काम करने के बाद मुझे पता चला कि सुपरस्टार और मेगास्टार के बीच क्या फर्क होता है.

83060005

चिरंजीवी सर के नाम का मतलब है, अमर. मैं यही कहना चाहती हूं कि आप हमेशा अपने फैंस और हमारे बीच ऐसे ही अमर रहें’. हालांकि, इससे पहले भी उर्वशी रौतेला को कई बार ऋषभ पंत का नाम लेकर ट्रोल किया जा चुका है.

इस दिन रिलीज होगी फिल्म

1bb861c43293ac065ff795e8c73b3dd873344

बता दें कि उर्वशी रौतेला की फिल्म Waltair Veerayya 13 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. इसमें रवि तेजा और श्रुति हासन भी नजर आएंगे. इस फिल्म में उर्वशी का एक आइटम नंबर है, जिसमें उन्होंने चिरंजीवी के साथ धमाकेदार डांस किया है.

इससे पहले उर्वशी रौतेला बॉलीवुड फिल्म वर्जिन भानुप्रिया में नजर आई थीं. हालांकि, इस मूवी को क्रिटिक्स से मिक्स रिव्यूज मिले थे.