सारा अली खान का रोड पर डांस करते हुए video हो रहा वायरल, ‘टिंकू जिया पर किया डांस

एक्ट्रेस सारा अली खान आए दिन किसी ना किसी वजह से चर्चा में बनी रहती हैं। सारा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर अपनी स्टाइलिश तस्वीरें और वीडियो फैंस के साथ शेयर करती नजर आती हैं।सारा के सोशल मीडिया पोस्ट पर फैन्स भी खूब प्यार बरसाते हैं।एक बार फिर सारा ने एक फनी वीडियो शेयर किया है।इसमें उनका दीवाना अंदाज नजर आ रहा है। इसके जरिए सारा मजाकिया अंदाज में कॉफी पीने से पहले और बाद में फर्क बताती नजर आ रही हैं।

Sara Ali Khan 1.jpg 6 1

सारा अली खान ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में सारा का लुक बेहद खूबसूरत लग रहा है।इसमें सारा अली खान के साथ उनकी हेयर स्टाइलिस्ट सैंकी एवर्स भी नजर आ रही हैं। वीडियो में सारा ने फनी अंदाज में कॉफी पीने से पहले और बाद में फर्क बताया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि सारा सबसे पहले ‘बहन में चले आओ…’ गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं। इस दौरान उनका हेयर स्टाइलिस्ट उनके बालों को संवार रहा है। कॉफी के बाद सारा बीच पर ‘टिंकू जिया…’ गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं. उनका अंदाज काफी कूल लग रहा है। इसके साथ ही सारा के साथ हेयर स्टाइलिस्ट भी डांस कर रही हैं।

png 20220908 040825 0000

वीडियो में सारा ऑरेंज कलर के लहंगे में बेहद क्यूट लग रही हैं। सारा ने वीडियो के साथ फनी कैप्शन लिखा है। उन्होंने लिखा, ‘दिखावट बनाम वास्तविकता का सबसे सही रूप! जंगली और पागल तो बस हमारी मानसिकता है। सारा ने अपने हेयर स्टाइलिस्ट को भी टैग किया है। उसने लिखा, ‘वह अकेला है जो इस तरह की ‘असामान्यता’ में मेरा साथ देता है। सारा ने आगे लिखा, ‘हम वाकई आम लोग हैं, लेकिन फिलहाल तो इलाके को कैप्चर करते हुए देखिए.’ इसी के साथ सारा ने मजेदार इमोजी पोस्ट किए हैं।

[डि‍सक्‍लेमर: यह न्‍यूज सोशल मीडिया वेबसाइट से म‍िली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. Filaska.com अपनी तरफ से इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है.]