सर्दियों का मौसम चल रहा है. इस मौसम में लोगों का वजन बढ़ जाता है. ऐसे में अपने खान-पान पर खास ध्यान देने की जरूर है. वहीं आपने सुना होगा कि लोगों को एक्सरसाइज करने का टाइम नहीं मिलता है ऐसे में आपको अब परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि आप कुछ एक्सरसाइज करके अपने आपको सर्दियों में भी फिट रख सकते हैं चलिए हम यहां आपको बताएंगे कि आप वजन कम करने के लिए किन एक्सरसाइज को करना चाहिए?

Weight Loss Tips in Winter: सर्दियों में वजन बढ़ रहा तो करें ये काम? Malaika की तरह हो जायेगा फिगर

पांच मिनट करें पुश अप (push up)
पुश-अप्स करने से फैट करम करन में मदद मिलती है. 5 मिनट में पुश-अप्स के 4 सेट्स कर सकते हैं. वहीं ध्यान रखें कि एक सेट में 40 बार पुश-अप्स करें. वहीं ऐसा करने से आप अपना वजन आसानी से कम कर सकते हैं. बता दें इस एक्सरसाइज को करने में शुरुआत में समय लगेगा फिर आदत हो जाएगी.

images 2022 12 21T160911.784
जंपिंग जैक (jumping Jack) करें
जंपिंग जैक की मदद से भी आप अपने आपको फिट रख सकते हैं. इस एक्सरसाइज को करने से हाथ, पैर, पेट, कूल्हे पर जम एक्सट्रा फैट को कम कर सकते हैं.इस एक्ससाइज को 5 मिनट तक करें. बता दें जंपिंग जैक की मदद से बॉडी के ऊपरी हिस्से और निचले हिस्से दोनों को कम करने में मदद मिलती है.

Weight Loss Tips in Winter: सर्दियों में वजन बढ़ रहा तो करें ये काम? Malaika की तरह हो जायेगा फिगर

क्रंचेस (crunches) करें
क्रंचेस का पूरा असर पेट की मसल्स पर होता है. इस एक्सरसाइज को करने से एब्स की मसल्स को मजबूत बनाया जा सकता है. बेली फैट को कम करने के लिए 30 बार क्रंचेस करें. 5 मिनट में आप क्रंचेस के 3 सेट्स कर सकते हैं. इस एक्सरसाइज को करने के लिए क्रंचेस करने के लिए मौट पर लेट जाएं.अब घुटनों को मोड़कर बॉडी के पास हथेलियों को नीचे की तरफ घुमाकर रखें. अब पेट को अंदर की ओर खींचें और सिर, गर्दन और कंधों को जमीन के ऊपर उठाएं. इसके बाद हाथों को भी जमीन से उठाते हुए नीचे की ओर खींचें.फिर सामान्य स्थिति में आ जाएं.