hairstyle for suits salwar- अकसर लड़कियों को लगता है कि सलवार सूट के साथ ज्यादा हेयरस्टाइल बनाने के ऑपशन नहीं होते। जबकि लहंगे साड़ी या वेस्टर्न आउटफिट(western outfit) की तरह इंडियन सूट के साथ अकसर लड़कियों(girls) को लगता है कि सलवार सूट के साथ ज्यादा हेयरस्टाइल बनाने के ऑपशन नहीं होते।
जबकि लहंगे, साड़ी या फिर वेस्टर्न आउटफिट की तरह इंडियन सूट के साथ भी आप कई तरह के हेयरस्टाइल बना सकती हैं। अगर आप बॉलीवुड एक्ट्रेस को सलवार सूट में देखेंगी तो वो हर बार नए हेयरस्टाइल में ही नज़र आती हैं।अब ये तो सब जानते हैं कि बीटाउन की स्टाइलिश डीवा कितनी बिज़ी रहती हैं ऐसे में वो कई बार ऐसे हेयरस्टाइल भी बनाती हैं जो झट से बन जाते हैं। अगर आप भी सूट सलवार के साथ किस तरह के हेयरस्टाइल बनाए जाते हैं ये जान लेंगी तो अगली बार आपको बालों को स्टाइल करने में काफी आसानी होगी.western outfit
शॉर्ट बाल वाला हेयरस्टाइल
अगर आपके बाल भी आलिया भट्ट की तरह छोटे हैं तो आप अगली बार सूट के साथ इस तरह का हेयरस्टाइल बनाएं। ये हेयरस्टाइल आसानी से सिर्फ 2 मिनट में बन जाएगा। सिर्फ माथे के बीचोंबीच से बाल लें और उन्हें पीछे की तरफ ले जाकर आप दो पिन लगाकर सेट कर लें। इस तरह के हेयरस्टाइल हर लड़की के चेहरे पर जचते हैं.western outfit
हैवी सूट पहना है तो आप इस तरह का जूड़ा भी बना सकती हैं। करीना कपूर खान ने साइड पार्टिंग करके ब्रेड बन वाला हेयरस्टाइल सूट के साथ कैरी किया है और उन्हीं की तरह डिफ्रेंट स्टाइल का लेकिन जूड़े वाला हेयरस्टाइल ही सोनम कपूर ने भी अनारकली सूट के साथ कैरी किया है.western outfit
ओपन हेयरस्टाइल
अगर आप मॉर्डन वुमेन हैं और आपके बाल खूबसूरत हैं तो आप उन्हें खुला भी छोड़ सकती हैं। ओपन हेयरस्टाइल तो एवरग्रीन होता है और हर लड़की के फेस पर खूब जचता भी है। आप चाहें तो दीपिका के ब्लैक सूट वाले हेयस्टाइल की तकह सोफ्ट कर्ल करवाकर भी बालों को खुला छोड़ सकती हैं और ऑफ गोल्डन सूट वाले हेयरस्टाइल की तरह बालों में प्रैसिंग करवाकर भी उन्हें खुला छोड़ेंगी तो खुबसूरत ही लगेंगी.western outfit
फ्रंट ब्रेड वाला हेयरस्टाइल
आप अगर सारे बाल नहीं खोलना चाहती तो आप फ्रंट ब्रेेड वाला हेयरस्टाइल जरुर बनाएं ये आपके फेस को क्लीन लुक भी देता और आप इसमें स्टाइलिश भी दिखती हैं। दीपिका पादुकोण हों या फिर सोनम कपूर या आलिया भट्ट बॉलीवुड की ज्यादातर हीरोइन्स सलवार सूट के साथ इसी तरह का हेयरस्टाइल बनाना पसंद करती हैं . western outfit