तेलगु सिनेमा को आज के समय मे अगर किसी ने विश्व स्तर पर पहचान दिलवाई है तो वो है बाहुबली के एक्टर प्रभास और बाहुबली के Director SS राजा मोली क्योंकि इन्ही दोनो के मेहनत की वजह से ही बाहुबली जैसी सुपरहिट फिल्म बन सकी जिसने की विश्व स्तर पर बहुत सारे रिकॉर्ड बनाये और साथ ही कृति सेनन एक भारतीय मॉडल एवं अभिनेत्री हैं।

फ़िल्मी दुनिया में आने से पहले कृति इलेक्ट्रॉनिक्स की स्टूडेंट थीं। हालंकि कृति फिल्मों में आना चाहती थीं, सेनन ने पढ़ाई पूरी कर मॉडलिंग में अपनी किस्मत भी आजमायी थी। कृति ने फिल्मों में अपना पहला डेब्यू तेलगु मनोवैज्ञानिक थ्रिलर फिल्म 1: नेनोक्कडीने से किया था। इस फिल्म में उनके अपोजिट अभिनेता महेश बाबू थे।

images 2022 09 29T131257.216प्रभास और कृति करेंगे पहली बार स्क्रीन शेयर

एक्टर प्रभास और बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन की फिल्म आदिपुरुष को लेकर काफी बज बना हुआ है। दोनों पहली बार एक साथ स्क्रीन शेयर करेंगे, जिसे लेकर फैंस भी काफी एक्साइटेड है। इन दिनों दोनों कलाकार अपनी प्रोफेशनल लाइफ नहीं, बल्कि पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने हुए में हैं। इसी बीच ये भी खबरें आ रही हैं कि कृति और प्रभास एक दूसरे को डेट कर रहें हैं।

images 2022 09 29T131440.673

दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी

प्रभास और कृति के रिश्ते की अफवाह कॉफी विद करण शो के लेटेस्ट एपिसोड के बाद से शुरू हुई थी। दरअसल, काॅलिंग सेगमेंट का गेम शुरू हुआ तो उस दौरान कृति ने प्रभास को कॉल किया और एक्टर तुरंत ही कृति का काॅल रिसीव भी कर लिया। दोनों कलाकारों के तरफ से इस अफवाह को लेकर कोई भी ऑफिशल स्टेटमेंट सामने नहीं आया है। किंतु, सोशल मीडिया पर कृति सेनन और प्रभास की बातचीत पर कई ट्वीट्स वायरल हो रहे हैं.

images 2022 09 29T131244.951

सोशल मीडिया में कृति सेनन की एक फोटो तेजी से वायरल हो रही हैं जिसमें वह अपनी छोटी बहन को हाथों में थामे खड़ी हुई है। एक्ट्रेस की इस फोटो को देखकर कुछ लोगों ने यह दावा किया है कि यह फोटो उस वक्त की है जब प्रभास की पहली फिल्म रिलीज हुई थी।

[डि‍सक्‍लेमर: यह न्‍यूज सोशल मीडिया वेबसाइट से म‍िली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. Filaska.com अपनी तरफ से इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है.]