नहाते समय मेघा गुप्ता ने एक बार फिर सिजलिंग अंदाज में बो*ल्ड*नेस सूट कराया, तस्वीरें हो रही वायरल

अभिनेत्री मेघा गुप्ता ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी कुछ लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं जो कि काफी तेजी से वायरल हो रही हैं. तस्वीरों में एक्ट्रेस बिकिनी पहन पानी में आग लगाती नजर आ रही हैं। यूं तो मेघा गुप्ता (Megha Gupta) अपने सिजलिंग अंदाज के लिए ही जानी जाती हैं लेकिन इस बार वो बोल्डनेस की सारी हदें पार करती नजर आ रही हैं।

278324475 491262382786952 7090452051311430039 n

मेघा गुप्ता इन फोटोज में ब्राउन बिकिनी में पानी में मस्ती करती दिखाई दे रही हैं. मेघा अपनी फोटो-वीडियो के साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहती हैं। मेघा गुप्ता ‘कुसुम’, ‘काव्यांजलि’, ‘कुमकम-एक प्यारा सा बंधन’, ‘यहां मैं घर घर खेली’ और ‘ये है आशिकी’ जैसे कई शोज में दिखाई दे चुकी हैं।

20220603 204248

मेघा गुप्ता की इन फोटो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. फैंस एक्ट्रेस की अदाओं पर फिदा हो गए हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Megha Gupta (@meghaguptaofficial)

टीवी के अलावा मेघा बॉलीवुड फिल्मों में भी हाथ आजमा चुकी हैं. शाहरुख खान की फिल्म फैन से वो अपना बॉलीवुड डेब्यू कर चुकी हैं।