Bihar STET Secondary Teacher Eligibility Test | Higher Secondary Class (PGT) Paper-II (Class 11 & 12) Hindi
प्रस्ततु पुस्तक ‘बिहार STET, उच्च माध्यमिक वर्ग (PGT) हिंदी (15 प्रैक्टिस सेट्स)’ बिहार STET, माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा के PGT वर्ग के (हिंदी) अभ्यर्थियों के लिए लिखी गई है। पुस्तक में हिंदी विषय से संबंधित परीक्षोपयोगी प्रश्नों के 15 प्रैक्टिस सेट्स दिए गये हैं, जो विषय का गहन अध्ययन करके तैयार किये गये हैं। प्रैक्टिस सेटों में दिए गये प्रश्नों से प्रतिभागी परीक्षा पैटर्न की भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। पुस्तक बिहार STET, उच्च माध्यमिक वर्ग (PGT) के हिंदी विषय के लिए अत्यंत उपयोगी है।